सीएम योगी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे, बताइए ये वजह

cm yogi father
image source - google । image by jagran

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज सोमवार को सुबह एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। सीएम योगी ने दुख जताते हुए पत्र में लिखा है कि “अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुख एवं शोक है। वह मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता है। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया।

अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, परंतु वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने का कर्तव्यबोध के कारण मैं ना कर सका। कल 21 अप्रैल को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉक डाउन की सफलता तथा महामारी कोरोनावायरस को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पत्र में आगे लिखा है कि “पूजनीय मां, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वे लॉक डाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में रहे। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं। लॉक डाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा।”

आगरा, लखनऊ में मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर सीएम योगी की बैठक

सीएम योगी आज सुबह लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर टीम 11 के साथ कोरोनावायरस से निपटने के लिए बैठक कर रहे थे। इस बैठक के दौरान ही उन्हें यह समाचार मिला कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। लेकिन उन्होंने मीटिंग जारी रखी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बहुत बड़ा और अनुकरणीय निर्णय लिया है कि वो अपने पिता के अंतिम संस्कार में लॉक डाउन और प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित की लड़ाई की वजह से शामिल नहीं हो पाएंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × four =