सड़क पर पलटा इंडियन ऑयल का कैप्सूल, मचा हड़कंप

  • स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर बचाओ तथा राहत कार्य में जुटी
  • मोदीनगर से लेकर गाज़ियाबाद तक कई किलोमीटर लगा रहा भयंकर जाम
  • मेरठ आने जाने वाली बसों को अब हापुड़ की तरफ से जा रहा है निकाला

उत्तर प्रदेश में गाज़ियाबाद मोदीनगर के नेशनल हाइवे 58 पर सूरज निकलते ही इंडियन ऑयल का एक कैप्सूल अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिससे अफरातफरी मच गई। कैप्सूल से ऑयल लीक होने लगा हालांकि कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और बचाओ तथा राहत कार्य में जुट गई जिससे स्थिति काबू में आ गई। लेकिन इस दौरान कई किलोमीटर तक लम्बा जाम लगा रहा।

ओवर लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा , हुए दो घायल

सूत्रों के अनुसार इंडियन ऑयल का कैप्सूल पलटने से मोदीनगर से लेकर गाज़ियाबाद तक कई किलोमीटर भयंकर जाम लगा रहा। मोदीनगर जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मेरठ की तरफ जाने वाली बसों का रूट डाइवर्जन किया। मेरठ आने जाने वाली बसों को अब हापुड़ की तरफ से निकाला जा रहा है। जबकि हलके वाहनों को गैंग नहर कांवर्ड पटरी के रास्ते से निकाला जा रहा है।

About Author