उत्तर प्रदेश में किये गए 8 आईएएस अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश में बड़े और छोटे सभी अफसरों के तबादले तेज़ी से किये जा रहे है 12 सितम्बर को विशेष सचिव धनंजय शुक्ल ने 8 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया हैं। इन सभी अफसरों को गुरुवार के दिन विशेष सचिव ने पत्र लिख कर स्थानांतरण का सन्देश भेजा जिसमे इन्हे तत्काल अनुपालन सुनिश्चित कर के कार्यालय को सूचित करने के लिए कहा गया है।

पीसीएस 2017 परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, अमित शुक्ला बने टॉपर

इन IAS अफसरों के किये गए है तबादले

1. श्रीमती अस्मिता लाल (विशेष सचिव) को ग़ाज़ियाबाद का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया।

2. श्री आलोक यादव (विशेष सचिव, आयुष विभाग) को मुज़फ्फर नगर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया।

3. श्री राजकमल यादव (विशेष सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग) को आयुष विभाग का विशेष सचिव बनाया गया।

4. श्री आकाशदीप (विशेष सचिव, वित्त विभाग) को सचिवालय प्रशासन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया।

5. श्रीमती थमीम अंसरिया ए. (अपर प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) को फतेहपुर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया।

6. सुश्री जसजीत कौर (विशेष सचिव, नियोजन विभाग) को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का अपर प्रबंध निदेशक गया।

7. श्री देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा (विशेष सचिव, युवा कल्याण विभाग) को स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया।

8. श्री अवनीश कुमार शर्मा (विशेष सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग) को उत्तर प्रदेश जल निगम का संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया।

About Author