UP: नए DGP के लिए केंद्र जल्द लेगा फैसला, रेस में इन 3 आईपीएस के है नाम

up new dgp name
image source - google

उत्तर प्रदेश के मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी (HC Awasthi) 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। वर्तमान डीजीपी के रिटायर होने से पहले नए डीजीपी को चुना जाना है और DGP बनने की रेस में 3 आईपीएस के नाम सामने आये है।

नए DGP को चुनने के लिए 3 नाम फाइनल किये जायेंगे। इसके लिए अगले हफ्ते तक केंद्र संघ लोक सेवा आयोग की बैठक संभव है। यूपी सरकार ने UPSC को IPS अधिकारीयों के नाम भेज दिए है। इसके बाद कमेटी 3 नाम फाइनल करेगी और राज्य सरकार को भेजेगी। जिसके बाद उनमे से किसी एक का नाम चुना जायेगा।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री: कांग्रेस तेल बॉन्ड को लेकर हमारे ऊपर लाखों-करोड़ रुपये बकाया छोड़ कर गई

DGP बनने की रेस में नासिर कमाल, मुकुल गोयल, डॉ० आरपी सिंह का नाम आगे चल रहा है। बता दें नासिर कमाल 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी है और मुकुल गोयल 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी व डॉ० आरपी सिंह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × two =