CAA-NRC: दंगों के आरोपियों को पकड़वाने वाले को मिलेगा ईनाम

Law against love jihad
image source - google

CAA और NRC के विरोध में पिछले वर्ष प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान दंगाइयों ने यूपी की राजधानी लखनऊ में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी। इनकी पहचान सीसीटीवी कैमरे द्वारा करके वसूली करने की तैयारी की गई थी।

अब इसी कड़ी में यूपी सरकार ने दंगाइयों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुराने लखनऊ में फरार चल रहे दंगाइयों के पोस्टर लगाए गए और उन पर 5000 रूपए का इनाम रखा गया है। इन पोस्टरों में उनके नाम और उनका पता भी दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी दंगाइयों की जानकारी देने के लिए दिए गए हैं।

पूरा मामला

पिछले साल 19 दिसंबर 2019 को यूपी की राजधानी लखनऊ में सीए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था और दंगा भड़काने की कोशिश की थी। बाद में जांच करने पर कुछ दंगाइयों के नाम सामने आए थे।

यूपी सरकार ने दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए 17 दिन के घर के पते के साथ फोटो भी लगा दिए थे और दंगों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा था। ऐसा न करने वालों की संपत्ति बेचकर वसूली करने की चेतावनी दी गई थी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nine − 1 =