योगी सरकार ने निभाया वादा, मीनाक्षी गुप्ता को मिली ये अहम जिम्मेदारी

Source - Google

मनीष हत्याकांड के बाद सरकार ने पत्नी मीनाक्षी गुप्ता को नौकरी देने का वादा पूरा किया। मंगलवार को मीनाक्षी अपने बेटे अविराज, भाई सौरभ गुप्ता और चाचा ईश्वरचंद के साथ ज्वाइनिंग लेने के कानपुर विकास प्राधिकरण केडीए में टेंपों से पहुंचीं। केडीए वीसी अरविंद सिंह ने मीनाक्षी को विशेष कार्यधिकारी पद पर ज्वाइनिंग कराई।

इस मौके पर मीनाक्षी के चेहरे पर उदासी के भाव हर समय बने रहे। केडीए वीसी ने ज्वाइनिंग के बाद मीनाक्षी को अभी इच्छानुसार वर्क फ्रॉम करने को कहा। वहीं मीनाक्षी ने बताया कि वे अगले सोमवार से केडीए में वर्किंग शुरू करेंगी। मीनाक्षी दोपहर 12 बजे पहुंची। उन्हें केडीए वीसी अरविंद सिंह का कमरा नहीं पता था।

किसानो के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने भाजपा को विदा करने की बात कही

कर्मचारियों से पूछते हुए वीसी के कमरे में पहुंची तो गेट पर लगे कर्मचारी ने सलाम किया। इसके बाद मीनाक्षी के साथ सभी लोग वीसी के सामने बैठे। इस पर अधिकारियों ने सभी शैक्षणिक कागजों को चेक किया। मीनाक्षी से आधा दर्जन कागजों में हस्ताक्षर करने के बाद नियुक्ति पत्र पर केडीए वीसी ने हस्ताक्षर किए।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here