Hathras: यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना

    up former cm akhilesh yadav attack on cm yogi
    image source - google

    UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉनफेरेन्स के दौरान हाथरस मामले और सीएम योगी के बंगाल दौरे को लेकर हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं सरकार को किसी की परवाह नहीं है।

    उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा असुरक्षित बेटियां और माताएं हैं जिनके साथ लगातार घटनाएं हो रही हैं। पहले भी हाथरस में एक दर्दनाक घटना हुई जिसे छिपाने में पूरी सरकार लग गई।

    जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं ठोंक दो। कई बार मैंने कहा कि जनता जानती नहीं किसको ठोंकना है। कई बार किसको कौन ठोंक दो यह नहीं पता है। मुख्यमंत्री पर सबसे ज्यादा गंभीर धाराएं थीं। इतनी गंभीर धाराएं देश के किसी मुख्यमंत्री पर नहीं थीं और वो धाराएं वापस ले ली गईं।

    पश्चिम बंगाल में सीएम योगी ने ममता सरकार को इन मुद्दों को लेकर घेरा

    सीएम योगी के बंगाल दौरे पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी को मलयालम नही आती है और रैली करने गए है। वहीं एक पत्रकार द्वारा हाथरस मामले में SP नेता का नाम आने पर पूछे जाने पर अखिलेश यादव भड़क गए और कहा कि तुम फिर बिक गए किस चैनल से हो।

    About Author

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eleven + nineteen =