UP Coronavirus: यूपी उन 10 राज्यों में शामिल जिनमें सबसे ज्यादा कोरोना के मामले

top 5 corona infected districts in up
उत्तर प्रदेश में Corona के नए मामले आने की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना से infected लोगों की संख्या 140775 हो गई है। इनमें से 49709 एक्टिव केस है। वहीं अब तक 88786 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें discharge किया जा चुका है। वहीं virus की वजह से 2280 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है।

यूपी उन 10 राज्यों में शामिल जिनमें सबसे ज्यादा मामले

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 ऐसे राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की थी जिनमें अभी तक सबसे ज्यादा coronavirus के मामले सामने आए हैं। इन 10 राज्यों की लिस्ट में Uttar Pradesh भी शामिल है।
कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ team11 के साथ बैठक कर समीक्षा कर रहे हैं और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में पहले ही प्रतिदिन test की संख्या को एक लाख से ज्यादा कर दिया है। जबकि अन्य राज्य अभी इसके आसपास भी नहीं पहुंचे हैं। बैठक में PM Modi ने इन जांच की संख्या को और बढ़ाने को कहा है।

यूपी के इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

Report के अनुसार अभी तक प्रदेश में corona के सबसे ज्यादा मामले लखनऊ 15324, कानपुर नगर 9430, गौतम बुध नगर 6238, गाजियाबाद 6169, वाराणसी 5190, प्रयागराज 4954, गोरखपुर 4447 कोरोना से infected लोग हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 3 =