UP CORONA UPDATE: जाने किस जिले में कितने लोग संक्रमित और अब तक कितने लोगों की हुई मृत्यु

up coronavirus
image source - google

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 275 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके बाद अब प्रदेश में कोरोनावायरस के 7445 मरीज हो गए हैं। इनमें से 2834 सक्रिय हैं, जबकि अभी तक 4410 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इस महामारी की वजह से अब तक प्रदेश में 201 लोगों की मृत्यु हुई है।

उत्तर प्रदेश के आगरा में 876, कानपुर नगर 365, लखनऊ 366, गौतम बुद्ध नगर 386, मेरठ 413, सहारनपुर 248, गाजियाबाद 278, मुरादाबाद 211, रामपुर 172, अलीगढ़ 145, जौनपुर 169, वाराणसी 173, बस्ती 156, गाजीपुर 102, बुलंदशहर 111, हापुड़ 141, अयोध्या 103, बस्ती 156, सिद्धार्थनगर 104, बाराबंकी में 147 कोरोना मरीज है।

इसके बाद सबसे कम मरीज ललितपुर में 2, सोनभद्र 7, महोबा 11, झांसी 37, बांदा 23, चित्रकूट 36, प्रयागराज 87, कानपुर देहात 19, सीतापुर 40, शाहजहांपुर 19, कासगंज 15, हाथरस 23, बदायूं 38, चंदौली 21, कुशीनगर 11, बलिया में 43 , फर्रुखाबाद 32, हमीरपुर 6, फतेहपुर 48, शामली 44, बागपत में 30 कोरोना मरीज है।

अभी तक उत्तर प्रदेश में 270920 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है। जिनमें से 7445 लोग संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है। लेकिन कोरोना से जंग जीतने वालों की भी संख्या बढ़ रही है। 100 में से 60 मरीज अब स्वस्थ हो रहे हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − eighteen =