UP Corona: संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख पार,अब तक 1918 की मृत्यु

up corona
image source - google

UP Corona: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीज अब तेजी से बढ़ रहे हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक Uttar Pradesh में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 108974 हो गई है। इनमें से 43654 सक्रिय मामले हैं और अब तक 63402 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं इस Virus से अब तक 1918 लोगों की मृत्यु हुई है।

इन जिलों का बुरा हाल

प्रदेश के 5 जिले ऐसे हैं जिनमें corona के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लखनऊ में संक्रमित लोगों की संख्या 10805 हो गई है। इसके बाद कानपुर नगर 7343, गौतम बुद्ध नगर 5748, गाजियाबाद 5573, वाराणसी 3831 में कोरोना मरीज है।

अभी तक सबसे कम मामले सरावस्ती, चित्रकूट, महोबा, हाथरस, बांदा, बलरामपुर, हमीरपुर, अंबेडकरनगर, कानपुर देहात, कौशांबी, एटा, ललितपुर, कासगंज, शामली, अमेठी, औरैया, फर्रुखाबाद, बदायूं, मऊ, बागपत, प्रतापगढ़, फतेहपुर ,लखीमपुर खीरी, सीतापुर और भदोही में मिले हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × 3 =