UP Corona: 24 घंटे में कोरोना के अभी तक के सबसे ज्यादा मामले, 4 जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा

corona
image source - google

Uttar Pradesh में पिछले 24 घंटे में अभी तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 3578 में Corona मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 68988 हो गई है। इनमें से 23921 सक्रिय मामले हैं और अब तक 41641 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।‌ जबकि कोरोनावायरस से 1426 लोगों की मृत्यु हुई है।

प्रदेश के 4 जिलों में Corona की तबाही

उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में Coronavirus के मामले सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें पहले नंबर पर लखनऊ जहां पर 6307 कोरोना मरीज फिर गौतम बुध नगर 4748, गाजियाबाद 4619, कानपुर नगर 3717 कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

Utta Pradesh में कल सबसे ज्यादा 106962 सैंपल की जांच की गई है। इतनी जांच अभी तक किसी भी प्रदेश में नहीं हुई है। अब तक UP में 1941259 सैंपल की जांच की जा चुकी है। मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार अभी जांच की संख्या को और बढ़ाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की 25 लाख से अधिक जनसंख्या के जनपद में प्रतिदिन 1500 से अधिक एंटीजन टेस्टिंग हो और 25 लाख से कम जनसंख्या वाले जनपदों में प्रतिदिन 1000 से अधिक टेस्टिंग हो। इसके साथ ही प्रतिदिन 35 हजार से ज्यादा RTPCR टेस्ट और true net से प्रतिदिन 2500 से ज्यादा टेस्ट करने का आदेश भी मुख्यमंत्री ने दिया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 + 4 =