किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन पर यूपी सीएम ने कहा कि खेती को लाभकारी बनाने के लिए कृषि कानून लाए गए। जो लोग नहीं चाहते कि किसानों का हित हो उन लोगों द्वारा भ्रम पैदा करने का प्रयास हुआ।
इस भ्रम के परिणाम स्वरूप कुछ जगह भले ही आंदोलन हो रहा है लेकिन सामान्यत: देश के किसानों ने कृषि कानूनों को सकारात्मक भाव से लिया है।
बता दें 80 दिन हो चुके है किसानों को प्रदर्शन करते हुए। वे अभी भी अपनी जिद पर है की कृषि कानून वापस लिया जाये और MSP की गैरंटी लिखित में दी जाये। यदि ऐसा नहीं होता है तो प्रदर्शन जारी रहेगा।
स्मैकियों ने किया गांव वालों की नाक में किया दम तो महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर…
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अभी जवान और किसान ने क़ानून वापसी का नारा लगाया है। हमने गद्दी वापसी का नारा नहीं लगाया। सरकार आप बनाते रहो, चलाते रहो, जो करना है करो। आप हमारे काम करते रहो। सरकार किसी की भी हो, हम सरकार से किसानों के लिए पॉलिसी पर बात करेंगे।