बिना नाम लिए सीएम योगी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा..

Yogi Adityanath
image source - google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी का नाम लिए बिना निशाना साधा है। सीएम योगी ने कहा की देश के अंदर 1947 से वादे चलते थे, हर वर्ष वादे, नारे लगते थे। लेकिन गरीबों के लिए वास्तविक कार्य 2014 के बाद (बीजेपी की सरकार आने के बाद) से प्रारंभ हुए हैं।

हमने वादा नहीं किया कायदे से जो हक बनता था, वह गरीब तक पहुंचाने का कार्य किया है। वादे, झूठे नारे, जाति, क्षेत्र, मत और मजहब के आधार पर समाज को बांटने वाले लोग आज भी अपने उस विभाजनकारी मानसिकता से बाज नहीं आ रहे हैं।

ऐसे लोगों के मस्तिष्क पर आज भी विभाजन की वह मानसिकता है और यह पीढ़ी दर पीढ़ी उसी रूप में हावी हो रही है।’ बता दें इससे पहले भी सीएम योगी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साध चुके हैं। हाल ही में हुए हाथरस मामले पर सीएम योगी ने बिना नाम लिए उन लोगों पर निशाना साधा था जो मत, मजहब और क्षेत्र की राजनीति करने की कोशिश कर रहे थे

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × five =