UP Board Exam 2020 : उपमुख्यमंत्री ने किया परीक्षा निगरानी केंद्र का निरीक्षण

UP Board Exam 2020
google

उत्तर प्रदेश में आज 18 फ़रवरी दिन मंगलवार से हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट (10th and 12th) की बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है और राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ने राजधानी लखनऊ में परीक्षा निगरानी केंद्र का निरीक्षण किया है। इस बार की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 30,20,607 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट के 25,84,511 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। कुल मिलकर इस बार की बोर्ड परीक्षा में 56,07,118 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इसमें हाईस्कूल की परीक्षा देने वालों में लड़कों की संख्या 16,60,738 तथा लड़कियों की संख्या 13,61,869 है और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वालों में लड़कों की संख्या 14,63,390 तथा लड़कियों की संख्या 11,21,121 है।

इस नकल विहीन परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में कुल 1 लाख 91 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आज पहली शिफ्ट में हाईस्कूल के हिंदी विषय की परीक्षा हुई जो सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:15 बजे तक चली। अब दूसरी शिफ्ट में इंटरमीडिएट के हिंदी तथा सामान्य हिंदी की परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसका समय दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:15 बजे तक है। हाईस्कूल की सभी परीक्षाएं 12 दिनों में अर्थात 3 मार्च तक संपन्न हो जाएंगी और इंटरमीडिएट की सभी परीक्षाएं 15 दिनों में अर्थात 6 मार्च तक संपन्न हो जाएंगी।

UP Board Exam 2020 : जिलाधिकारी ने दिया ज़रूरी निर्देश

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पहली शिफ्ट की परीक्षा के दौरान लखनऊ के सिल्वर जुबली कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और इसके बाद वह पार्क रोड के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बनाए गए राज्य स्तरीय एकीकृत मॉनिटरिंग सेंटर पर भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी तनावमुक्त होकर होली का त्यौहार मनाएं इसीलिए होली से पहले सभी परीक्षाएं समाप्त की जा रही हैं। उनका कहना है कि कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी हो रही है और किसी भी हाल में नकल नहीं होने दी जाएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty − 1 =