Yoga Day: यूपी आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने बताया इस बार योग दिवस पर क्या होगा खास

UP Ayush Minister Dharma Singh Saini

कोरोना की वजह से पिछली बार योग ऑनलाइन किया गया था और इस बार भी ऑनलाइन करने की तैयारी जोरों से की जा रही है। लेकिन इस बहार का योग कुछ खास होने वाला है। क्योंकि इस बार ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और विजेताओं को इनाम दिया जायेगा। इसकी जानकारी खुद यूपी आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने दी।

21 जून को होने वाले सातवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने योग दिवस पर घर पर रहकर योग करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा योग के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए इस बार कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है आगे उन्होंने अपील की कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए वैक्सीन जरूर लगवाएं।

बच्चों पर तीसरी लहर की आशंका पर यूपी सरकार की पूरी तैयारी

योग को लेकर आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने कहा कि इस बार लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रतियोगिताएं का आयोजन कराया जा रहा है। जैसे ऑनलाइन योग करते हुए वीडियो को आयुष मंत्रालय कि वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके बाद निर्णायक मंडल कुछ समय में प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम को वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 + 18 =