यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

UP Agriculture Minister
Etawah

इटावा :। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री और इटावा के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के दो दिवसीय इटावा दौरे के पहले दिन सुमेर सिंह किले पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि, ”जो आम किसान समझा हुआ है कुछ चंद लोगों की वजह से व लोग अड़े हुए हैं इनको हम नहीं समझा सकते।

रात्रि में रेलवे स्टेशन और बस अड्डे समेत रैन बसेरा और शेल्टर होम का निरीक्षण किया और इस कड़ाके की ठंड में रात खुले आसमान के नीचे, रात बिता रहे गरीबो को कम्बल बांटे। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव महेश दुबे, सदर विधायक सरिता भदौरिया, भरथना विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा समेत कई पार्टी कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी आकाश तोमर, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी राजीव प्रताप, तहसीलदार सदर एन राम, कोतवाल बचन सिंह सिरोही, इंस्पेक्टर सिविल लाइन जितेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-चंचल दुबे… 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × one =