यूपी में कोरोना मामलों को लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने दिया अपडेट

Amit Mohan Prasad
image source - google

यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2464 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 29364 हो गई है।

वहीं डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 425356 हुई है। इसी के साथ रिकवरी रेट बढ़ कर 92.17% हो गया है। कल उत्तर प्रदेश में 1,47,012 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसके बाद अब कुल टेस्टिंग संख्या 1,34,45,758 हो गई है।

UP Corona Update

उत्तर प्रदेश में कोरोना के अब कुल मामलों की संख्या 459154 हो गई है। इनमें से 30416 सक्रिय मामले हैं और अब तक 6714 लोगों की मौत हुई है।

यूपी के लखनऊ जिले में कोरोना के अभी तक के सबसे ज्यादा 60263 मामले सामने आए हैं। इसके बाद कानपुर नगर 27385, प्रयागराज 22546, गोरखपुर 18130, गाजियाबाद 17351, वाराणसी 16626 है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen + 3 =