यूपी के लेखपालों ने किया कलमबन्द धरना प्रदर्शन

google

उत्तर प्रदेश के लेखपाल संघ के प्रांतीय आह्वान पर लेखपालों ने तीन दिन की कलमबंद हड़ताल कर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर है। आपको बता दे की तहसील सदर परिसर में धरने पर बैठे लेखपालों का कहना है की को एसीपी विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति काडर रिव्यू, पेंशन विसंगति, भत्ते, लेखपाल का पदनाम परिवर्तन, इंटरनेट भत्ता 251 रुपये प्रतिमाह उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसके विरोध में लेखपाल संघ ने 10 से 12 दिसंबर तक तीन दिन की कलमबंद हड़ताल की है।

कानून व्यवस्था पर केंद्र ने की योगी सरकार की तारीफ

सभी लेखापलो का कहना है की इस हड़ताल से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस हड़ताल से सभी सरकारी कार्य बंद हैं। नकल, खसरा खतौनी, पैमाइश, आय-जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि कार्य निस्तारित न होने से आम जनता में भी आक्रोश फैला हुआ है। सभी लेकपालो का कहना है की यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे सभी आने वाली तारीख 27 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा घेरेंगे।

About Author