उन्नाव घटना: मामले की गंभीरता को देखते हुए 6 टीमें की गई गठित, सीएम ने…

6 police teams formed for investigation
image source - google

उन्नाव में खेत में बेहोशी की हालत में 3 लड़कियां मिली थी। जिनमे से 2 की मौत हो गयी थी और 1 की हालत बहुत नाजुक थी। जिसके बाद उसे कानपूर रेफर किया गया।

इस मामले पर एच सी अवस्थी, UP DGP ने कहा कि 2 लड़कियों की मृत्यु हो गई है, उनका पोस्टमार्टम किया गया है। उनके शरीर पर किसी भी प्रकार की मृत्यु पूर्व या बाद चोट का होना नहीं पाया गया है। ब​च्चियों के पोस्टमार्टम से जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उस पर आगे कार्रवाई करेंगे।

अभी परिजन जो बता रहे हैं हम उस पर कार्रवाई कर रहे हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा 6 टीमें गठित की गई हैं। इसका पर्यवेक्षण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।

HM अमित शाह: पश्चिम बंगाल में सरकार बनी तो ये सु​निश्चित करेंगे कि…

सीएम योगी ने क्या कहा

वहीँ यूपी के मुखिया सीएम योगी ने कहा कि जनपद उन्नाव की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। DGP उत्तर प्रदेश को प्रकरण की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं। अस्पताल में भर्ती पीड़िता का सरकारी व्यय पर बेहतर से बेहतर एवं नि:शुल्क इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 + 7 =