प्रियंका गाँधी के घर में घुसे अज्ञात लोग,सेल्फी लेने को कहा

priyanka gandhi security
image source - google

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक होने की बात सामने आयी है। एक सप्ताह पहले कुछ अज्ञात लोगों ने प्रियंका गाँधी के घर में प्रवेश कर गए और सेल्फी लेने को कहा। इस मामले की शिकायत सीआरपीएफ से की गयी है। जिसके बाद मामले की जाँच की जा रही है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा की मुझे अभी तक जानकारी नहीं है, मैं लोकसभा से आ रहा हूं। मैं जाऊंगा और अपने अधिकारियों के साथ चर्चा करूंगा। मालूम हो की एसपीजी कवर हटाने के बाद गाँधी परिवार को सीआरपीएफ की Z प्लस सुरक्षा दी गयी थी। जिसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। कांग्रेस ने एसपीजी हटाए जाने के विरोध में संसद में हंगामा किया और कई जगह विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में साफ किया की एसपीजी पीएम के लिए बनी थी और गाँधी परिवार की सुरक्षा हटाई नहीं बदली गयी है समीक्षा करने के बाद। जिसके बाद ये मामला शांत हो गया था।

लोकसभा में अमित शाह ने एसपीजी एक्ट में संशोधन बिल पेश किया

About Author