केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कृषि बिल में संशोधन से किसानों को क्या होंगे लाभ

apmc bill
image source - google

इन दिनों केंद्र सरकार और विपक्षी पार्टियों के बीच APMC (Agriculture Produce Market Committee) बिल में संशोधन को लेकर बवाल मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियां जहां इस बिल को किसान विरोधी बता रही है। वहीं सरकार इसे किसान के लिए बहुत लाभदायक बता रही है। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बात की।

स्मृति ईरानी ने कहा की हमारे बिल में तीन प्रमुख बातें हैं, पहली किसान देश के किसी भी गांव शहर में जाकर किसी भी संगठन या व्यक्ति को अपनी फसल बेच सकता है और अपनी फसल का रेट किसान खुद तय करेगा।

दूसरा करार में आप किसान की जमीन गिरवी भी नहीं रख सकते हैं और तीसरा किसानों को यह लाभ होगा कि व्यापारी को 3 दिन के अंदर किसान को भुगतान करना होगा।

बिचौलियों से आजाद हुए किसान

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने 2019 के अपने मेनिफेस्टो में कहा था कि वो APMC एक्ट हटा देंगे। भाजपा ने सदन में भी वचन दिया और कहा कि हम APMC एक्ट को हाथ नहीं लगाएंगे, हम प्रदेश की सरकारों के अधिकारों का हनन नहीं कर रहे। हम तो किसानों को बिचौलियों से आजाद कर रहे हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 1 =