एशिया की सबसे बड़ी Zojila Tunnel में ब्लास्ट के साथ शुरू निर्माण कार्य, जानें खासियत

zojila tunnel ki khasiyat

आज गुरुवार को एशिया की सबसे बड़ी टनल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस टनल के निर्माण के लिए वर्चुअली पहला ब्लास्ट किया। यह टनल एक वरदान की तरह होगी। क्योंकि इससे श्रीनगर, द्रास, कारगिल और लेह में सभी मौसम में कनेक्टिविटी मुहैया कराएगी।

होगी एशिया की सबसे बड़ी टनल

जोजिला दर्रा जोकि दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों मे से एक है। वहां पर 11500 फ़ीट की ऊंचाई पर जोजिला टनल का निर्माण किया जायेगा। इस टनल की लम्बाई 14।15 किलोमीटर होगी और इसे बनने में लगभग 6 साल का समय लगेगा। इस टनल के बनने से 2 घंटे का सफर का समय काम हो जायेगा और पूरे 12 महीने श्रीनगर, द्रास, कारगिल और लेह में कनेक्टिविटी मुहैया रहेगी।

बता दें ठण्ड के मौसम में यहाँ का रास्ता 6 महीने तक बंद रहता है। जिसकी वजह से सफर में बहुत परेशानी होती है। लेकिन जोजिला टनल के बन जाने के बाद हर मौसम में हर समय यह रास्ता खुला रहेगा और यह एशिया की सबसे बड़ी टनल होगी। इस प्रोजेक्ट में 6808.63 करोड़ रुपये की लागत बैठेगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 5 =