कल होने वाली किसान संगठन और सरकार की बैठक पर क्या बोले कृषि मंत्री

farmers protest
image source - google

इन दिनों देश की राजधानी के बॉर्डर पर किसान इकठा है और कृषि बिल का विरोध कर रहे है। 1 दिसम्बर को सरकार और किसानों के बीच बैठक हुई थी और कल 3 दिसंबर को फिर बैठक है। जिसपर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बात की।

उन्होंने कहा कि बैठक में जो भी विषय आएगा उसपर चर्चा होगी, कौन सी चीज कहां निराकरित की जा सकती है उसका क़ानूनी पक्ष देखा जाएगा, उसके बाद किसी निर्णय की दिशा तय होगी। कल 3 दिसंबर को किसान यूनियन के लोग आने वाले हैं।

वो अपना पक्ष रखेंगे, सरकार अपना पक्ष रखेगी। देखते हैं कहां तक समाधान हो सकता है। भारतीय किसान यूनियन को जो ड्राफ्ट देना था वो रात तक आएगा। हम इंतजार में हैं। जब उनका ड्राफ्ट आएगा तो हम कल उस पर चर्चा करेंगे।

अब देखना होगा कि कल होने वाली बैठक से कोई समाधान निकलता है या नहीं। बता दें सरकार ने कृषि बिल के बारे में किसानों को बताने के लिए एक कमिटी का गठन किया है। जिसमें कई अधिकारी है और वो किसानों को बिल के बारे में सही जानकारी देंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here