उमेश द्विवेदी बीजेपी में शामिल, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कही ये बात

Umesh Dwivedi joins BJP

शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने बुधवार को बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली है। पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा कि, पार्टी मुझे जो भी आदेश करेगी मैं वो काम करूंगा। वित्त विहीन शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए भाजपा कटिबद्ध है। बता दें, उमेश द्विवेदी वित्तविहीन शिक्षकों के नेतृत्वकर्ता हैं और वे उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

उमेश द्विवेदी के बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान खुद शिक्षा विभाग देख रहे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मौजूद रहे। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि, बीजेपी की विश्वसनीयता, प्रमाणिकता और निष्पक्षता को देखते हुए तमाम लोगों ने पार्टी को ज्वाइन किया है। आज शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

बता दें, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के लालगंज आझारा के निवासी हैं। उन्होंने 2004 में राजनीति में कदम रखा। 2008 में वह शिक्षक विधायक चुने गए थे।

About Author