मुरादाबाद मे बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत मे हुई दो की मौत और दर्जनों घायल…

मुरादाबाद :। जिले मे एक बार फिर से भयानक सड़क हादसा देखने को मिल है जिसमे हाइवे-24 पर हुई बस और ट्रक की भिड़ंत में कई दर्जन लोग घायल हो गए और दो लोगो की मौत हो गई, पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आपको बता दें की बस लुधियाना से बिहार के जनपद बेतिया जा रही थी तभी देर शाम रामपुर रोड स्थित जीरो पॉइंट पर यह जोरदार हादसा हो गया।

छठपूजा मनाने जा रहे लोग हुए हादसे के शिकार

बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाये जाने वाले छठपूजा को मनाने जा रहे लोगो से भरी एक बस बीते मंगलवार देर शाम सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी, टक्कर इतनी तेज थी कि बस डिवाडर क्रॉस करती हुई सड़क किनारे बने मकान में जा घुसी, बस में लगभग 70 लोग सवार बताये जा रहे है, जो सभी बिहार में जनपद बेतिया के रहने वाले है और त्यौहार मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे।

दरअसल ये सड़क हादसा रामपुर रॉड स्थित जीरो पॉइंट के पास हुआ है, घायलों की संख्या ज्यादा होने के कारण चारो तरफ हंगामा मचा हुआ था, घायल सड़क पर इधर-उधर पड़े हुए नजर आ रहे थे, हादसे की सूचना पर पुलिस भी सहायता के लिए पहुँच गई और एम्बुलेंस ने मंगवाकर घायलों को अस्पताल भिजवाना शुरू कर दिया।

इस हादसे में घायलों ने बताया कि बस का ड्राइवर शराब पिये हुए था , वो लोग लुधियाना के पास मंडी से आ रहे है और उन्हें बिहार जाना है, घटना स्थल पर पहुँचे सीओ हाइवे ने बताया कि सभी को जिला अस्पताल भिजवाया गया है, मृतको की संख्या अभी बता पाना सम्भव नही है।

रिपोर्ट:-नासिर खान…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × three =