प्रतिदिन देश में युवतियों के साथ छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे है। ऐसे में अब युवतियां सतर्क व सबल हो गयी है और मनचलों को सबक सीखा रही है। ताज़ा मामला जालौन के उरई का है। जहाँ पर दो युवतियों ने एक व्यक्ति की रोड पर ही जम कर पिटाई कर दी और ये व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुज मिश्रा है। पिटाई का वीडियो भी सोशल मिडिया पर तेज़ी से वायल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश: वायरल वीडियो में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा की पिटाई करते देखी गई महिलाओं ने कहा, "वह कई दिनों से हमें परेशान कर रहा था। हमने इसकी शिकायत अजय कुमार लल्लू जी से भी की थी, लेकिन वो सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।" #जालौन https://t.co/ECnynA9ie2 pic.twitter.com/GFogWXuiwq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2020
युवतियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। उनका कहना है कि वह कई दिनों से हमें परेशान कर रहा था। बार-बार फोन करके अश्लील बातें करके परेशां करता था। हमने इसकी शिकायत अजय कुमार लल्लू जी से भी की थी, लेकिन वो सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।”
वीडियो में दोनों युवतियां कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुज मिश्रा कि चप्पलों से पिटाई कर रही है। जिसे देख वहां लोगों कि भीड़ इकठा हो गयी। लोगों ने भी बताया कि अनुज मिश्रा युवतियों को परेशां कर रहे थे। जिसके बाद दोनों ने पिटाई कर दी। इस मामले पर एसपी डॉ. यशवीर सिह ने कहा कि मामला अब मेरे संज्ञान में आया है, FIR दर्ज कर कार्यवाही कि जाएगी।