UP : दो मासूम भाई बहन का शव नाले में मिलने से हड़कंप

रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के निहाल खेड़ा मजरे सूरजपुर गाँव मे कल दो मासूम भाई बहन का शव नाले में मिलने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। घटना में जहां पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आई है और पुलिस अधीक्षक ने भी डूबने हड़कंप मौत का कारण बताया वही देर रात मृतक के गाँव पहुचे बीजेपी विधायज राम नरेश रावत ने न सिर्फ पुलिस अधीक्षक को इशारों इशारों में घेरने का काम किया बल्कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए है। बीजेपी विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि दम घुटने से पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण आया है पर इन दोनों मासूमो की संपत्ति को केकर डुबो कर हत्या की गई है इसकी जांच होनी चाहिए।

ऑल इंडिया शिया पर्सनल बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी ने तालिबान के लिए दिया बड़ा बयान

भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि जरूरी नहीं है कि गोली दागी जाए, चाकू मारा जाए पानी में डुबोकर भी मारा जा सकता है, बच्चों को पानी में डुबोकर मारा गया है, जिसकी जांच होनी चाहिए।

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम 4 बजे गायब हुए मासूम मौसेरे भाई-बहन के शव बृहस्पतिवार की सुबह 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में उतराते पाए गए थे। जिनके शव पीएम से वापस आने के बाद उनकी अतेष्ठि में पहुंचे भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने मासूम बच्चों की मौत के मामले में मीडिया को बयान देते हुए कहा कि दोनों बच्चों की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट में आया है कि पानी में दम घुटने से बच्चों की मौत हुई है। पानी में डुबोकर भी तो मारा जा सकता है। यह जरूरी नहीं है कि गोली दागी जाए, चाकू मारा जाए, इन दोनों बच्चों को डुबोकर मारा गया है। क्योंकि इन बच्चों के मामा नहीं हैं, बच्चे नाना नानी के पास रहते थे जिनकी सम्पत्ति इनको मिलनी थी।

उन्होंने कहा कि मैं किसी पर दोषारोपण नहीं करता लेकिन जिनको सम्पत्ति मिलने वाली हो उनकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घुटने-घुटने पानी में दो मासूम बच्चों के शव पाए गए, लेकिन जो परिस्थितियां दर्शाती हैं और जो तथ्य कहते हैं उससे यह लग रहा है इनकी हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि घुटने – घुटने पानी में दो बच्चों की मौत हो गई और बच्चे चिल्लाए तक नहीं यह कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए जो दोषी हों उनको सजा मिलनी चाहिए। सत्ता पक्ष के विधायक रामनरेश रावत के बयान से पुलिस महकमें में हडकम्प मच गया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 5 =