SC/ST ACT लागू करो ट्विटर पर ट्रेंड होने के पीछे ये है वजह

Demand to implement SC / ST Act

सोशल मिडिया प्लेटफार्म Twitter पर आज सुबह से ‘#SC/ST ACT लागू करो’ ट्रेंड हो रहा है। इसमें पिछले कुछ दिनों में पिछड़े वर्ग पर हुए अत्याचारों का हवाला देते हुए एससी /एसटी एक्ट को लागू करने की मांग कर रहे है।

sc/st act

लोग ट्वीट कर कह रहे है कि अब पिछड़े वर्ग के लोग जाग चुके है और वे अत्याचार नहीं सहेंगे। इस ट्रेंड में वो अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है।

sc/st act

वहीं कुछ लोग सोशल मिडिया पर #एससी_एसटी_एक्ट_लागू_करो का विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि देश में सभी को समान अधिकार मिलना चाहिए और सभी के लिए कानून एक जैसा होना चाहिए।

आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। जब भी पिछड़े वर्ग पर अत्याचार का कोई मामला सामने आता है तो इस एक्ट को लागू करने की मांग की जाती है। 20 मार्च 2018 को SC और ST ACT, 1989 के हो रहे दुरुपयोग के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने इस अधिनियम के तहत मिलने वाली शिकायत पर स्वत: FIR और गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen − 2 =