Twitter ने भारत सरकार से मांगी माफी, कहा 30 नवंबर तक सुधार लेंगे गलती

Indian government warning to Twitter
image source - google

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने भारत सरकार से माफी मांगी है और जल्द ही अपनी गलती को सुधारने की बात कही है। इस बात की जानकारी भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने दी।

दरअसल कुछ दिन पहले टि्वटर ने मानचित्र में लद्दाख को चीन के मानचित्र में दिखाया था। जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अजय प्रकाश साहनी ने पत्र लिखकर आपत्ति जताई थी और मानचित्र से खिलवाड़ ना करने की चेतावनी दी थी।

इसके बाद आज ट्विटर ने भारत सरकार से लिखित माफी मांगी है। इस बात की जानकारी भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने दी। उन्होंने बताया कि ट्विटर की प्राइवेसी ऑफिसर ने एक एफिडेविट में बताया है कि हम अपनी गलती मानते हैं कि लद्दाख के एक हिस्से को गलत जियो-टैग करके चीन का हिस्सा दिखाया गया उसे ठीक करने के लिए उन्हें 30 नवंबर 2020 तक का समय लगेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × one =