तुर्की ने किया सीरिया के एक शहर पर कब्ज़ा

अमेरिका की सेना के हटते ही तुर्की ने सीरिया पर हमला बोल दिया था और सीरिया में मौजूद कुर्दिश लड़को पर हमला कर दिया था। इसकी जानकारी खुद तुर्की के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी थी की आतंकियों को खत्म करने और शांति स्थापित करने के लिए तुर्की सेना सीरिया की सेना के साथ काम कर रही है।

तुर्की से 4 युद्धपोत खरीद रहा पाक,तुर्की देगा कश्मीर में पाक का साथ

अब तुर्की ने सीरिया के शहर रस अल-ऐन पर अपना कब्ज़ा कर लिया है। ये सीरिया का एक मुख्य शहर है। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने जारी किये गए बयान में कहा की तुर्की सेना ने रस अल-ऐन शहर को नियंत्रण में लेलिया है। अभी सीरिया में अन्य जगहों पर कुर्दिश लड़के छुपे है। बता दें सीरिया में शनिवार से बमबारी तुर्की द्वारा की जा रही है।

About Author