तुर्की ने किया सीरिया पर हमला,भारत ने जताई चिंता

सीरिया से अमेरिकी सेना के हटते ही तुर्की ने सीरिया में बम गिराने शुरू कर दिया है। जिस पर भारत ने चिंता जताई है और तुर्की से बात कर के मामले को हल करने की अपील की है। तुर्की ने सीरिया में मौजूद कुर्दिश लड़को पर हमला करना शुरू कर दिया है। इन लड़को ने स्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका की सेना का साथ दिया था।

आज गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा की ‘हम तुर्की से संयम बरतने और सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने की अपील करते हैं। हम बातचीत और चर्चा के माध्यम से सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान का आग्रह करते हैं।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लांच किया पासपोर्ट ऐप

सीरिया की सेना तुर्की सेना साथ 

खबर के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया से अपनी सेना को वापस आने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अमेरिकी सैनिक सीरिया से वापस अमेरिका चले गए और तुर्की ने तुरंत सीरिया में मौजूद कुर्दिश लड़को पर हमला बोल दिया। तुर्की राष्ट्रपति ने खुद ट्विटर पर हमले का ऐलान किया था। तुर्की राष्ट्रपति ने कहा तुर्की की सेना सीरिया की सेना के साथ मिलकर दायश के आतंकियों को निशाना बना रही है। ये सब इलाके में शांति इस्थापित करने के लिए किया जा रहा है।

About Author