सरकार जब पढे़गी आपका Whatsapp मैसेज तो क्या लग जाएंगे Red Tick?

Truth of three red tick in WhatsApp message
Truth of three red tick in WhatsApp message

इस समय सरकार और social media के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इस बीच WhatsApp पर एक मैसेज तेजी के साथ viral किया जा रहा है जिसमें यह दावा किया गया है कि जब आप किसी को मैसेज करेंगे और वह सरकार पढ़ लेगी तो उस मैसेज पर तीन Red Ticks लगे हुए दिखाई देंगे।

जैसा कि आप जानते होंगे कि जब हम WhatsApp पर किसी को मैसेज करते हैं तो आमतौर पर मैसेज send हो जाने पर single टिक लग कर आता है और मैसेज उस तक पहुंच जाने पर double tick वहीं जब वह व्यक्ति मैसेज पढ़ लेता है तो डबल ब्लू टिक दिखाई देते हैं।

लेकिन सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे के अनुसार अब three res tick दिखाई देंगे। हम आपको बता दें कि यह ख़बर पूरी तरह से गलत है। इस तरह की खबर को आप किसी को फॉरवर्ड ना करें।

UP: Unlock के लिए गाइडलाइन जारी, इन 20 जिलों में फिलहाल कोई छूट नहीं

नए social media नियमों के मुताबिक सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भारत में अपने-अपने 1-1 अधिकारी को नियुक्त करना है। ट्विटर को छोड़कर बाकी सभी ने सरकार की इस शर्त को मान लिया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five + eighteen =