क्या नए नियम लागू होने के बाद सरकार आपके मैसेज और कॉल पर भी रख पाएगी नजर

WhatsApp
image source - google

इस समय केंद्र सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बीच तनातनी चल रही है और यह सब नए नियमों के लागू होने के बाद से शुरू हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि नए नियम लागू होने के बाद से सरकार किसी के भी मैसेज और कॉल पर नजर रख सकेगी।

दरअसल सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए केंद्र सरकार ने भारत में एक-एक अधिकारी नियुक्त करने को कहा था। लेकिन सोशल ऐप ‘कू’ को छोड़कर बाकी किसी ने ऐसा नहीं किया। अब परिणाम यह है कि कोर्ट में केंद्र और व्हाट्सएप आमने-सामने है।

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया क्या होगी लॉकडाउन खुलने की प्रक्रिया

क्या सरकार रख पाएगी नजर

इस मैसेज को पूरी तरह झूठी खबर बताते हुए पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि नए नियम लागू होने के बाद सरकार मैसेज और कॉल पर नजर रख पाएगी। यह खबर पूरी तरह से गलत है। इस तरह के मैसेज को कोई भी आगे फॉरवर्ड ना करें।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 + 10 =