गाजीपुर: शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, चीन के खिलाफ लगाए नारे

Tributes paid to jawans in UP Ghazipur and slogans raised against China
image source - google

लद्दाख में गलवान घाटी में भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे। जिसके बाद से ही पूरा देश काफी आक्रोश में है। देश में जगह-जगह शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और चीन के खिलाफ नारे लगाए गए। इसी तरह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी लोगों ने शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी और चीन के खिलाफ नारे लगाए।

नगर के टाउन हॉल परिसर में आज शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भारत चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्ती जलाई और मौन रखा। सभी ने शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उसके बाद चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

इसी तरह जखनिया और जमानिया में भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। चीन द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला करने की इस घटना से पूरा देश चीन के खिलाफ हो गया है और चीन का आर्थिक बहिष्कार करने की मांग कर रहा है। भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने भी 50 से ज्यादा चाइनीज एप्लीकेशन के नाम सामने रखे हैं। जिनको अब लोग तेजी से अपने फोन से हटा रहे हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight − six =