पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे राष्ट्रपति, पीएम समेत..

Tribute to former President Pranab Mukherjee
image source - google

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कल सोमवार को r&r अस्पताल में निधन हो गया था। इसके बाद आज उनके अंतिम दर्शन करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री समेत कई लोग पहुंचे।

प्रणब मुखर्जी को उनके आवास, 10 राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीडीएस बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह पहुंचे।

इनके अलावा दिल्ली लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद,दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।

गृह मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे देश के लिए गहरे दुख और सदमे की बात है कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी हम सबके बीच में अब नहीं हैं। सबको साथ रखने की कला में प्रणब मुखर्जी को महारथी थी। जब सत्ता में थे तो विपक्ष के लोगों के साथ तालमेल बिठाने में वह हमेशा काम करते रहे।

जब प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति बने तो उन्होंने राष्ट्रपति पद की गरिमा को भी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राष्ट्रपति भवन को आम आदमी के लिए खोलना उनका बहुत बड़ा फैसला था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five + 1 =