वृक्ष ही बचाएंगे प्राणियों का जीवन…

इटावा:धरती पर वृक्षों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती । यह वृक्ष ही प्राणियों का जीवन बचाएंगे। इसके लिए हम सभी वृक्षों की चिन्ता करनी होगी। यह बात पर्यावरण छात्र की ओर से आयोजित गोष्ठी में संयोजक डा. कैलाश यादव ने कही।

मानिकपुर बिसू रोड पर स्थित पानकुवंर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित गोष्ठी में उन्होने कहा कि हम सभी को प्रकृति से जुड़कर जीवनयापन के प्रयास करने चाहिए यह धरती की सेहत और मनुष्यों की सेहत दोनों के लिए अच्छा है क्योकि जैसे जैसे हम प्रकृति से दूर होते जा रहे है वैसे ही कठिनाइंया भी बढ़ती जा रही है। इसलिए हमें पौधे लगाने और पेड़ बचाने के काम में जुटना चाहिए।

संयोजक संजय सक्सेना ने कहा कि हम सभी को प्रकृति के साथ छेड़छाड़ से बचना चाहिए क्योकि इसके दुष्परिणाम हम सभी के सामने हैं। प्रकृति के साथ रहने की आदत डालनी पड़ेगी। इस मौके पर अखिलेश भदौरिया, राजीव यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

रिपोर्ट :-चंचल दुबे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 + nine =