FasTag को लेकर बदल रहे आज से नियम, जान लें नहीं तो देना होगा दोगुना Toll Tax

fastag compulsory
image source - google

FasTag को लेकर आज रात से नियम बदल रहे है और सख्त किये जा रहे है। सड़क पर दौड़ने वाली आपकी गाड़ी पर अगर FasTag नहीं लगा है तो आपकी जेब पर अब भारी पड़ेगा।

आज आधी रात के बाद से जिन गाड़ियों पर FasTag नहीं लगा होगा उनको दोगुना टोल टैक्स देना होगा। इस लिए अगर अभी तक आपने अपनी गाड़ी पर FasTag नहीं लगाया है तो जल्द लगा लें।

क्या है FasTag

FasTag एक स्टिकर है जोकि किसी भी गाड़ी के फ्रंट मिरर पर लगाया जाता है। ये एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का उपयोग होता है। टोल प्लाजा पर लगे स्कैनर इसे स्कैन करते है और टोल टैक्स जमा हो जाता है।

दिल्ली पुलिस को लेकर बोले रक्षामंत्री, सबसे ज्यादा ज़िम्मेदारियों का निर्वहन…

जिस तरह आप अपने फ़ोन को रिचार्ज करते है ठीक उसी तरह FasTag को रिचार्ज करना पड़ता है। ये आपको राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा और 22 अलग-अलग बैंक, Paytm, अमेजन और फ्लिपकार्ट आदि से आप इसे खरीद सकते है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six + 4 =