यातायात माह, हेलमेट प्रयोग करने वालों को दिया गुलाब का फूल

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात माह के अन्तर्गत लखनऊ यातायात पुलिस की टीम एवं वलेनटियरस ने चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान गोमतीनगर के उतरैटिया चौराहा तथा रायबरेली रोड पर चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने करने वालों का चालान काटा गया साथ ही हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए शपथ दिलाई गयी।

google

यातायात नियमों का पालन करने वालों में जिसमे दो पहिया चालकों तथा साथ सवार होने वाले लोगों में दोनों के द्वारा हेलमेट का प्रयोग करने पर गुलाब का फूल दिया गया। इस चेकिंग अभियान में TSI मो. मुकीम खान, अभियान के प्रभारी दूधनाथ, गिरजेश तथा एहतेशाम ने शिरकत किया।

यातायात सप्ताह पर सीएम योगी ने दिया संदेश

यातायात माह के दौरान चलाए गए अभियान में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के पंपलेट बांटे और सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने शराब के नशे में कभी भी वाहन ना चलाने की नसीहत दिया।

About Author