आज मनाया जा रहा है ईद मिलाद उन नबी का त्यौहार

google
  • पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब ने शराबी और ज़िनाकार पर भेजी है लानत
  • हज़रत मोहम्मद साहब ने सभी को दिया सच्चाई अमन का पैगाम

पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश बारावफात की 12 तारीख को हुई थी और यह तारीख आज 10 नवम्बर को है। आज दुनिया भर में ईद मिलाद उन नबी का त्यौहार मनाया जा रहा है। पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब ने सभी को सच्चाई और अमन का पैगाम दिया। इस्लामिक कैलेंडर को हिजरी के नाम से जाना जाता है जो चाँद पर आधारित है। पैगंबर मोहम्मद साहब ने जब मदीना में हिजरत किया था तब इस कैलेंडर की शुरुवात हुई थी। हर इस्लामिक महीना चाँद के निकलने से शुरू होता है।

बारावफात को लेकर प्रशासन कर रहा है ज़बस्दस्त तैयारियां

पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब ने शराबी और ज़िनाकार पर लानत भेजी है। उन्होंने कहा कि जो शराब बनाए, जिसके लिए शराब बनाई जाए, जो शराब पिए, जिस तक पहुंचाई जाए, जो शराब परोसे, जो शराब बेचे, जो शराब से कमाया हुआ धन खर्च करे, जो शराब खरीदे और जो किसी दूसरे के लिए शराब खरीदे। ऐसे लोगों पर लानत है।

About Author