B.Ed की परीक्षा के चलते लखनऊ में Lockdown के बावजूद इन चीजों की छूट

b.ed exam lucknow
image source - google

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा covid-19 से बचाव के लिए जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को Lockdown रहता है। लेकिन कल 9 अगस्त रविवार को b.ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा को देखते हुए पब्लिक और निजी ट्रांसपोर्ट को छूट दी गई है।

परीक्षार्थियों को साथ रखना होगा पहचान व प्रवेश पत्र

इसलिए कल सभी टेंपो, टैक्सी, ओला, उबर, प्राइवेट एवं सरकारी बसें इत्यादि चलेंगी। जिससे परीक्षार्थियों (Examinees) को कोई समस्या ना हो। लेकिन यात्रा के दौरान परीक्षार्थियों से पहचान पत्र व प्रवेश पत्र मांगा जा सकता है। जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहे और Lockdown का भी पालन हो।

छूट सिर्फ परीक्षार्थियों और पब्लिक व निजी ट्रांसपोर्ट को दी गई है। जिससे परीक्षार्थियों को आवागमन में कोई कठिनाई ना हो। इसके अलावा यदि अतिरिक्त कोई बिना कारण यात्रा करते पाया गया तो उसके ऊपर कार्यवाही भी की जा सकती है।

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ सुरेश चंद्र रावत ने यह दिशानिर्देश सभी निरीक्षकों को दिए हैं। इससे आवागमन के दौरान यातायात व्यवस्था बनी रहे और यदि डायवर्जन करने की आवश्यकता पड़ती है तो डायवर्जन भी किया जाए।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

6 + twelve =