सबसे ज्यादा मैच हारने वाली ये 5 टीमें ,इस दिन खेला था अपना पहला वनडे….

who lost the most matches
Google

बीते बुधवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से 4 विकेट से मात झेलनी पड़ी थी। लेकिन क्या आपको पता है यह मुकाबला न्यूज़ीलैंड की शानदार जीत के लिए नहीं, बल्कि भारत के वनडे क्रिकेट में एक अनोखे रिकॉर्ड के लिए याद रखा जाएगा। पहले वनडे मुकाबले में मिली हार के साथ भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा मुकाबले हारने वाली टीम बन गई है।

IND vs NZ 2nd ODI : देखें मैच का सीधा प्रसारण ,Live Match Streaming Free

आपको बता दें की भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे मुकाबला 13 जुलाई 1974  को खेला था जिसमे वह 985 मुकाबले खेलकर  513 मुकाबलों में जीत और 422 मुकाबलों में हार चुकी है।

इसके अलावा आज हम बात करेंगे वो और 4 टीम जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा मुकाबले गवाए हैं।

2 – Srilanka
849 मुकाबले ,386 मुकाबलों में जीत और 421 मुकाबलों में हार , पहला वनडे मुकाबला 7 जून 1975 को खेला था।
3- Pakistan
927 मुकाबले, 486 मुकाबलों में जीत और 413 मुकाबलों में हार ,पहला वनडे मुकाबला 11 फरवरी 1973 को खेला था।
4- Westindies 
819 मुकाबले, 401 मुकाबलों में जीत और 378 मुकाबलों में हार — पहला वनडे मुकाबला 5 सितंबर 1973 को खेला था।
5- New Zealand 

769 मुकाबले, 349 मुकाबलों में जीत और 373 मुकाबलों में हार –पहला वनडे मुकाबला 11 फरवरी 1973 को खेला था।

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − six =