ठगों ने अपनाया ऑनलाइन ठगी का नया हथकंडा

  • ठगों ने whatsapp स्टेटस में लिख रखा है केबीसी ब्रांच मुंबई
  • कौन बनेगा करोड़पति के नाम से लोगों को रहे ठग

आज के दौर में जहाँ हर चीज़ डिजिटल होती जा रही है वही साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है। ठगों ने भी ऑनलाइन ठगी करने का नया हथकंडा अपना लिया है। ये ठग अब व्हाट्सप्प कॉल के द्वारा लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऑनलाइन ठगी करने वाले ऐसे गिरोह से लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत है।

ठगों ने अलग अलग व्हाट्सप्प नम्बर ले रखा है जिससे वो काल करके लोगों को ठग रहे हैं और हज़ारों लाखो रूपए का चुना लगा रहे हैं। ये लोग ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम से लोगों को ठग रहे हैं। ठग लोगों को कॉल करके कहते हैं कि आपने केबीसी कॉन्टेस्ट जीत लिया है। इसके बाद आपसे 8 से 10 हजार रुपये तक डिपॉजिट करने के लिए कहा जाएगा। यह पैसा आपसे टैक्स मनी या प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर वसूला जाता है। वो बताएंगे कि इतने पैसे जमा करने के बाद आपको 25 से 30 लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रोसेसिंग फीस को आपसे बैंक ड्रॉफ्ट के रूप में जमा करने को कहा जाता है।

लखनऊ में दो महिला चोर गिरफ्तार

अभी तक जिन फेक नंबर्स से फ्रॉड किए गए हैं, पुलिस के मुताबिक ऐसे नंबर्स +92-3077300299, +91-7081103553, +91-8303895359, +91-6354124892 आदि है। ठगों ने व्हाट्सप्प स्टेटस में ‘केबीसी ब्रांच मुंबई’ लिख रखा है।

About Author