रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम ,डीजीपी ओपी सिंह ने किया वृक्षारोपण समग्र अभियान की शुरुआत।

लखनऊ में आज पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ के प्रांगण में वृक्षारोपण समग्र अभियान कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नें शिरकत किया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन दाता होते हैं जो हमारे वातावरण को संतुलित रखने का कार्य करते हैं, आज हम सभी को वृक्षारोपण का जो सुअवसर मिला है यह किसी सौभाग्य से कम नहीं है। वृक्ष हमारे पुलिस परिवार के समान होते हैं इसीलिए इनकी देखभाल और रख रखाव भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। वृक्ष लगाने से मन में जो आंतरिक खुशी की अनुभूति होती है, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती।

अराजपत्रित अधिकारियों के लिए गेस्ट बैरिक हो गए तैयार

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के वृक्ष* लगाये गए। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ, एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित राधिका आनंद ( CEO प्लाण्टोलॉजी) श्री आर0के0 भारद्वाज (पुलिस उप महानिरीक्षक) व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद भी मौजूद रहे

About Author