लखनऊ : आंधी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

warning about the rain
Lucknow

लखनऊ :। उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम में मॉनसून का असर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। 15 जून को प्रदेश में आने के बाद से लखनऊ के मुहाने पर ठहरे मानसून ने बुधवार को आमद दर्ज कराई है। अवध और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्साें में हल्की से सामान्य बारिश हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी व पश्चिमी हिस्से में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

वहीं, लखनऊ में गुरुवार को सुबह से कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर बारिश जारी थी ।

मौसम विभाग के मुताबिक 26 से 29 जून तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. 26, 27 और 28 जून को पूर्वी यूपी के जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश सामान्य रहने वाली है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − fourteen =