प्रदेश में आज थम गया 11 सीटों पर उपचुनाव प्रचार

  • चुनाव आयोग ने फ़िरोज़ाबाद की टूंडला वाली सीट पर अभी उपचुनाव का नहीं किया है एलान
  • सभी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने अंतिम दिन इन उपचनावों के लिए झोंक दिया पूरी ताक़त
  • प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद खाली हो गई थीं12 सीटें

उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन सीटों पर प्रचार प्रसार 19 अक्टूबर को रोक दिया गया है। सभी पार्टी के दिग्गज  नेताओं ने अंतिम दिन इन उपचनावों के लिए अपनी ताक़त झोंक दिया है। उपचुनाव के लिए लखनऊ कैंट, कानपूर के गोविंदनगर, बहराइच के बलहा, मऊ के घोसी, प्रतापगढ़, गंगोह, मानिकपुर, इगलास, जैदपुर, रामपुर और आंबेडकर नगर के जलालपुर में उपचनाओ होना है जहां प्रचार पर रोक लगा दी गई है। इन सभी 11 सीटों पर 24 अक्टूबर को गिनती की जाएगी।

योगी आदित्य नाथ ने कसा आजम पर तंज

उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद 12 सीटें खाली हो गई थीं। इनमे से 9 सीटें बीजेपी ने ही जीती थीं और एक सीट उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल (S) ने जीता था। चुनाव आयोग ने फ़िरोज़ाबाद की टूंडला वाली सीट पर अभी उपचुनाव का एलान नहीं किया है।

About Author