उत्तर प्रदेश में इन अफसरों को दिया गया अतिरिक्त भार

google

उत्तर प्रदेश की अफसरशाही (Bureaucracy) में अफसरों को अतिरिक्त भार सौंपा गया है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएएस अफसरों को बोझ और बढ़ा दिया है। आईएएस अफसर निवेदिता शुक्ला खाद्य रसद की प्रमुख सचिव हैं और इनको अपर मुख्य सचिव अनिता जैन भटनागर के विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस आरके द्विवेदी को चैयरमैन आईएएस संजीव सरन के विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

यूपी में 7 आईएएस 14 पीसीएस के हुए तबादले

आईएएस अफसर अनिता जैन भटनागर (Anita Jain Bhatnagar) तथा संजीव सरन (sanjeev saran) रिटायर्ड हो गए हैं और इन लोगों के रिटायर्ड होने की वजह से ही आईएएस अफसर निवेदिता शुक्ला (Nivedita Shukla) तथा आरके द्विवेदी (RK dwivedi) को अतिरिक्त भार सौंपा गया है। एमपी अग्रवाल को पहले ही अयोध्या के कमीश्नर मनोज मिश्र की जगह पर तैनात किया जा चुका है।

About Author