UP : इस स्कूल में शिक्षक को प्रणाम नहीं, गालियों से करते है सम्मानित

Source - Google

UP : रायबरेली के जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षकों की सूची जारी कर जहां गुरु की गरिमा का मान बढ़ाया है, वहीं उसी विभाग के एक लेखाकार ने महिला शिक्षिका को गंदी-गंदी गालियां देकर विभाग को शर्मसार कर दिया है। बछरावां ब्लॉक संसाधन केंद्र में तैनात लेखाकार ने चयन वेतनमान की फाइल के बारे में जानकारी करने पर एक महिला शिक्षिका को न केवल घिनौनी गालियां दी बल्कि उसको चारित्रिक रूप से भी बदनाम करने की कोशिश की।

लेखाकार द्वारा एक शिक्षक से फोन पर की गई यह अश्लीलता रिकार्ड हो गई जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। एक महिला शिक्षिका और उसके सम्मान के प्रति लेखाकार द्वारा की गई टिप्पणी को समूचे शिक्षक समाज का अपमान माना जा रहा है। इस मामले की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और डीएम से भी की गई है।

दरअसल मामला रायबरेली जिले के ब्लाक संसाधन केंद्र बछरावां का है। यहां पर तैनात बीईओ बछरावां के दाहिने हाथ लेखाकार निलेश श्रीवास्तव से एक शिक्षक ने फोन पर अपनी चयन वेतनमान की फाइल भेजने के बारे में जानकारी की। इस पर लेखाकार नीलेश श्रीवास्तव भड़क गए। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय की एक शिक्षिका का नाम लिए बिना उसे गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। लेखाकार नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि उस शिक्षिका ने भी उनको फाइल के लिए फोन किया था और उसके बाद मां- बहन की गालियां देने लगे।

फोन पर ही लेखाकार ने शिक्षिका को चारित्रिक रूप से भी अपमानित किया और घिनौने विश्लेषणों से नवाजा। लेखाकार ने कहा कि शिक्षिका ने भी उनसे फाइल के बारे में पूछा तो उन्होंने कह दिया कि फाड़ कर फेंक दिया है। यह भी धमकी दी कि अब वह उस शिक्षिका की फाइल नहीं होने देंगे। बीईओ के सारे कार्य यही लेखाकार देखता है। लेखाकार द्वारा फोन पर की गई इस अभद्रता ने समूचे बेसिक शिक्षा विभाग को शर्मसार कर दिया है। शिक्षक दिवस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी ब्लॉकों से उत्कर्ष शिक्षकों की सूची जारी की है।

ऑडियो के वायरल होने के बाद अब पीड़ित शिक्षिका ने बीएसए से लेकर जिला अधिकारी तक लिखित शिकायत कर लेखाकार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। वही इस पूरे मामले में बीएसए ने फोन पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच करवाई जा रही है जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे कार्यवाही की जाएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − ten =