Taliban :अफ़ग़ानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Source - Google

Taliban : अफ़ग़ानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो पूरी दुनिया को ये भरोषा दिलाना चाह रहा की तालिबान अब बदल चूका वो आतंकवाद नहीं फैलाएगा लेकिन ये कितना सच है ये सभी को पाता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबान ने कहा, ‘ ये पूरे अफगानिस्तान के लिए गर्व का समय,इसके लिए हम 20 साल से लड़ रहे थे. 20 साल की लड़ाई के बाद विदेशी सेना को भगाया’.

अफगानिस्तान में फसें भारतियों ने लगायी मदद की गुहार, वीडियो आया सामने

तालिबान ने आगे अपनी बात को दुनिया तक पहुंचने में कहा, ‘आजादी सभी देश का हक होता है,किसी भी दूतावास को हमसे खतरा नहीं है. सभी विदेशी संस्थानों को हम सुरक्षा देंगे. पिछली सरकार काबुल की रक्षा में सक्षम नहीं थी. पड़ोसी देशों को हम भरोसा देते हैं,अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी दूसरे के खिलाफ नहीं होने देंगे. हम महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होने देंगे. जल्द से जल्द इस्लामिक सरकार का स्थापना होगी. हम आंतरिक और बाहरी दुश्मन नहीं चाहते’.

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 + thirteen =