ताहिर हुसैन को छुपाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार,संपर्क में रहने वालों से भी होगी पूछताछ

tahir hussain
image source - google

आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन हिंसा के कुछ समय बाद फरार हो गया था और कुछ दिनों बाद कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दी थी पर कोर्ट ने उसे स्वीकार नहीं किया और ताहिर को पुलिस ने कोर्ट के बाहर गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद से ही ताहिर से पूछताछ की जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने ताहिर को छुपाने वाले तारिक रिजवी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही ताहिर के नजदीकी रियासत,लियाकत को भी गिरफ्तार कर लिया है। ये चाँद बाग में रहते थे और हिंसा के समय ये पार्षद ताहिर के संपर्क में थे।

घर से पिस्टल बरामद

एसआईटी ने ताहिर हुसैन के घर से एक लाइसेंसी पिस्टल व 20 से ज्यादा कारतूस बरामद किये है। कारतूस और पिस्टल को जाँच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जायेगा। IB अफसर के अलावा एक और युवक की हत्या ताहिर के घर के पास हुई थी। पुलिस को शक है की इस युवक की हत्या इसी पिस्टल से की गयी है। अब पुलिस को ताहिर के भाई की तलाश है। इसके साथ ही पुलिस उन 12 लोगों को नोटिस भेज दिया है,जो हिंसा वाले दिन लगातार ताहिर के संपर्क में थे।

CAA व NRC पर हिंसा करने वालों के होर्डिंग्स लगाने के मामले में हाईकोर्ट नाराज़

ताहिर के ऊपर गंभीर आरोप

24 फ़रवरी को ताहिर हुसैन के घर की छत से चारो तरफ ईंट-पत्थर,पेट्रोल बम फेके गए यही नहीं गोलियां भी चलायी गयी। इस पूरी हिंसा की कहानी स्थानीय लोगों ने खुद बताई और सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने व IB ऑफिसर के परिवार वालों ने आरोप लगाया है की IB ऑफिसर को ताहिर के घर में ही मारा गया है। पुलिस जब जाँच करने घर पहुंची तो उनको वहां से पैकेटों में तेज़ाब, ईंट-पत्थर,पेट्रोल बम आदि चीजे मिली थी। इसके साथ ही एक दो गुलेल भी मिली थी, जिनसे पत्थर या पेट्रोल बम को काफी दूर तक फेका जा सकता है। ये सभी सबूत ताहिर हुसैन के खिलाफ है। पुलिस और सबूत जुटा रही है। आरोप सिद्द हो जाने पर ताहिर पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 3 =