Taarak Mehta स्टार जेठा लाल ने कभी नहीं सोचा था एक्टिंग को प्रोफेशन बनाना

Tarak Mehta Jethalal

छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय फैमिली कॉमेडी ड्रामा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने दर्शकों के दिलों पर राज करते हुए एक दशक से भी ज्यादा समय पूरा कर लिया हैं| कुछ महीने पहले इस शो के 12 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया था| शो के 3000 एपिसोड पुरे होने पर पूरी टीम ने पार्टी कर इसे सेलिब्रेट किया था| हाल ही में शो के Jethalal यानि Dilip Joshi ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे वह एक समय में सिर्फ 50 रूपए में शो करते थे और कैसे उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को एक प्रोफेशन बनाया| दिलीप गुजराती रंगभूमि के एक दिग्गज कलाकार हैं, जो आज हर एक घर में फेमस हैं|

‘फिल्म मैंने प्यार किया’ में काम करने के बाद भी दिलीप ने 2007 तक थिएटर्स किया, फिर 2008 से Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में आए| तारक मेहता के डायरेक्टर असित मोदी दिलीप के दोस्त भी हैं, उन्होंने कई शोज में दिलीप को रोल दिया, और फिर तारक मेहता के लिए उनकी पहली पसंद दिलीप ही थे| लेकिन क्या आपको पता हैं असित ने पहले उनको पूछा था कि वह किस रोल को करना चाहेंगे चंपक लाल या जेठा लाल, तो दिलीप ने कहा था कि शायद मैं जेठा लाल का किरदार निभा पाऊंगा| अब यह शो तो इतना पॉपुलर हो गया हैं और इतना लम्बा चलेगा यह तो दिलीप ने भी नहीं सोचा था|

Dilip joshi

कभी एक्टिंग को प्रोफेशन बनाने का नहीं सोचा था

जेठा लाल यानि दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया हैं कि मैंने कभी एक्टिंग को प्रोफेशन बनाने का नहीं सोचा था, 1978 से प्ले करते करते मैं कमर्शियल स्टेज पर आ गया था, तब मुझे ऐसा लगा इसमें मज़ा आ रहा हैं, तो इसी को प्रोफेशन क्यों न बनाया जाये, 1990 में ज़ी टीवी आने के बाद मैंने यह decide किया कि शायद अब as an actor कुछ कर सकते है, क्यूंकि थिएटर्स में उन दिनों उतना पैसा नहीं था, उस वक़्त एक्टिंग को प्रोफेशन बनाना बहुत टफ था| उस टाइम फिल्म्स थी और dd की सेरिअल्स जो 13 एपिसोड्स के बाद खत्म हो जाते थे| बता दे दिलीप ने भी अपनी लाइफ में एक ऐसा मुश्किल दौर देखा हैं, जब उनके पास कुछ भी काम नहीं था| यह समय उनके Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से पहले का हैं|

Taarak Mehta फेम जेठा लाल उर्फ़ दिलीप जोशी करते थे कभी 50 रूपए में शो

दिलीप जोशी एक बैकस्टेज आर्टिस्ट थे, उन्हें एक समय था जब कोई रोल भी नहीं देता था और वह 50 रूपए में शो करते थे| लेकिन उनका जो एक पैशन था एक्टिंग का कि बस थिएटर के साथ जुड़े रहना हैं| ज़ाहिर हैं उसी पैशन ने आज उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया हैं| दिलीप ने बताया हैं कि जब मैंने एक्टिंग को as a profession चुन लिया था, तो उस समय ऐसा होता था कि एक्टिंग तो कर रहे हो लेकिन काम क्या कर रहे हो? दिलीप ने कहा हैं कि ”थिएटर्स की बात ही अलग हैं, थिएटर्स ही एक्टर का पहला प्यार होता हैं, जो ऑडियंस का लाइव रिएक्शन होता हैं वो प्राइस लेस हैं| आपके जोक्स पर एक साथ 800-1000 लोगों की ताली और हंसी अनमोल होती है|”

Jethalal aka Dilip Joshi

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ने बढ़ाई थी सब टीवी की TRP

दिलीप ने तारक मेहता शो में सबसे mischievous किरदार में ‘चंपक चाचा’ उर्फ बापू जी को बताया हैं जिसका किरदार अमित भट्ट ने निभाया हैं| और बता दे अमित भट्ट को शो में लाने वाले भी दिलीप ही हैं| 2008 जुलाई में तारक मेहता शुरू हुआ था, अब शो को 12 साल पूरा हो चूका हैं| दिलीप ने बताया था कि शो के लिए काफी कुछ सैक्रिफाइस करना पड़ता हैं, हम महीने के अगर 20 एपिसोड्स देते थे तो एक एपिसोड में डेढ़ दिन लगता, और इस तरह से हमें पुरे 30 दिन काम करना रहता था तो छुट्टी मिलना बहुत मुश्किल होता था, और बाकि चीज़ो से संन्यास लेना पड़ता था|

तारक मेहता शो जब शुरू हुआ था, तब सब टीवी की TRP बहुत कम थी, और शो की TRP 0.2 थी| लगभग 2, 3 महीने में ही शो को अच्छी खासी TRP मिल गई थी| दिलीप ने खुद साँझा किया हैं कि सोनी चैनल के जो बॉसेस हैं LA में, वो सब हड़बड़ा गए कि इंडिया में ऐसा कौन सा शो बन रहा हैं कि ऐसे 3, 4 महीने में इतना जम्प आ गया TRP में, फिर वह हमसे आकर सेट पर मिले, और आज 12 साल बाद भी शो को इतनी TRP मिल रही हैं कि वो शायद समझ के बाहर ही हैं|

OTT प्लेटफार्म और आज के युवा जनरेशन के लिए दिलीप ने कहा

दिलीप ने OTT प्लेटफार्म और आज के युवा जनरेशन के लिए एक मैसेज दिया हैं, उनका कहना हैं कि ”OTT प्लेटफार्म पर बहुत अच्छा काम हो रहा हैं, लेकिन जो गाली गलौज हैं उसमे इतना वो ठीक नहीं हैं, वह हमारे देश की संस्कृति को खराब करता हैं| आज से 40 साल पहले ऐसा कुछ नहीं था क्यूंकि जो लोग देखते हैं वो उनके ज़हन में रहता हैं| हर एक चीज़ की मात्रा होती हैं, लिमिट में कोई भी चीज़ अच्छी लगती हैं| मानता हूँ समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन गाली देना ही आगे बढ़ना हैं क्या? उनका कहना हैं ‘कि हमारा समाज वेस्ट की तरफ जा रहा हैं, बल्कि वहां के लोग हमारे कल्चर की तरफ आ रहे हैं| आज के दौर में लोगो के अंदर पेशेंस नहीं हैं, जो उस दौर में रहता था| आज के समय में लोगो को सक्सेस जल्दी चाहिए, वरना डिस्रेशन आ जाता हैं|

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से पहले किया था इन फिल्मो में काम

बता दें कि दिलीप ने साल 1989 में आई सलमान खान की डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था| इस फिल्म में वो एक नौकर की भूमिका में थे, जिसका नाम रामू था| जिसके बाद वह दोबारा सलमान की 1994 में आई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन में’ दिखे थे| इसके अलावा वह ‘दिल है हिन्दुस्तानी’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘हमराज’ और प्रियंका चोपड़ा की ‘व्हाट्स योर राशि’ में नज़र आए थे|

तारक मेहता फेम दिलीप की पसंदीदा फिल्म ‘शोले’ और ‘सागर’ हैं, दिलीप एक एक्टर के साथ सिंगर बनने की चाहत भी रखते हैं, उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा हैं कि काश मुझे गाना गाना भी आता होता| दिलीप ने साफ़ कहा हैं कि जिस शो ने मुझे इतना कुछ दिया हैं, मैं उसे आखिरी तक करूँगा और जब तक Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah चल रहा हैं तब तक दूसरे प्रोजेक्ट् में नहीं जाऊंगा, यक़ीनन उन्हें तारक मेहता से बहुत प्यार हैं|

Salman Khan की फिल्म Radhe: Your Most Wanted Bhai इस दिन होगी रिलीज़

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 1 =